Pithoragarh : उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरियर से करता था स्मैक की डिलीवरी, यूपी से गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरियर से करता था स्मैक की डिलीवरी, यूपी से गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Pithoragarh

Pithoragarhपिथौरागढ़- उत्तराखंड में नशे के सौदागर और नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाए हैं। जहां अभी तक कई नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। बात करें पिथौरागढ़ की तो एसपी प्रीति प्रदर्शनी के दिशा निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पिथौरागढ़ पुलिस और एंटी ड्रग ड्राइव टीम ने स्मैक सप्लाई करने वाले हल्द्वानी निवासी स्मैकर को यूपी से गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि स्मैक तस्कर गूगल पे के माध्यम से पैसे लेता था और स्मैक की डिलीवरी टैक्सी के माध्यम से करता था।

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ पुलिस ने बीते दिनों टनकपुर चंपावत के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ रोशन और पंकज उर्फ कल्लू नाम के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था।। पुलिस ने इन तस्करों से पूछताछ की तो इन्होंने खुलासा किया कि नई बस्ती इंदिरानगर हल्द्वानी का रहने वाला राजा कुरैशी नशे का बड़ा सौदागर है जो अधिकतर स्मैक सप्लाई करता है। सूचना पाने के बाद पुलिस नेे राजा कुरैशी की तलाश शुरु की। एसपी प्रीति प्रदर्शनी ने टीम का गठन किया। एसओजी ने जांच शुरु की। जिसकमे टीम को कामयाबी हासिल हुई। पिथौरागढ़ पुलिस ने मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में राजा कुरैशी ने बताया कि वह इन तस्करों को स्मैक सप्लाई करता था और पैसों का भुगतान गूगल पे या ऑनलाइन करता था। बताया कि वो स्मैक की डिलीवरी कोरियर या पिथौरागढ़ आने वाले टैक्सी चालकों के जरिए करता था।

Share This Article