Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेस अध्यक्ष का बयान: विपक्ष से डरी सरकार, आठ दिन का हो विधानसभा सत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेस अध्यक्ष का बयान: विपक्ष से डरी सरकार, आठ दिन का हो विधानसभा सत्र

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
pritam-singh

assembly session

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि त्रिवेंद्र सरकार का अबतक का कार्यकाल विफल साबित हुआ है। उन्होंने 21 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर को लेकर कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की भरमार है। सत्र के दौरान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की मांग करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन में बेरोजगारी, किसान, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। प्रीतम ने कहा कि प्रचंड बहुमत वाली राज्य सरकार विपक्ष से डर गई है। सरकार ने जानबूझकर सदन की अवधि को केवल तीन दिनों का रखा है।

सत्र की अवधि को कम से कम 8 दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए। नये कृषि कानून पर कहा किकृषि सुधार कानून पूंजीपतियों के लिए हैं। कहा कि किसानों को इन नये कानूनों से कोई लाभ नहीं होगा। केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए।

Share This Article