दिल्ली : एलपीसी गैस उपभोक्ताओं के लिए झटके भरी खबर है। जी हां देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बार फिर बिन बताए चुपके से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। आपको बका दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में चुपके से 50 रुपये की वृद्धि कर दी है। इससे पहले 2 दिसंबर को भी कंपनी ने चोरी-छिपे एलपीजी रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की थी। दिसंबर के पहले 15 दिनों में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में पूरे 100 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।
आपको बता दें कि अमूमन तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों में संशोधन करती है और पहले से ही उपभोक्ताओं को सचेत कर देती है कि गैस के दाम बढ़ेंगे लेकिन तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कुछ अलग किया। कंपनी ने बिन बताए दाम बढ़ाए जिससे देख लोग भी हैरान हैं।
बता दें कि 1 दिसंबर को आईओसी ने जानकारी दी थी कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है और दिल्ली में इसकी कीमत लगातार सातवें महीने 594 रुपये पर स्थिर रखी गई है। लेकिन अब 8 दिन बाद ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 14.2 किलोग्राम गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ाकर दिल्ली में 644 रुपये कर दी गई है।