National : गुस्से में आकर पत्नी ने कराया पति पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज, फिर मांगी माफी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गुस्से में आकर पत्नी ने कराया पति पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज, फिर मांगी माफी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

पति-पत्नी पर अक्सर झगड़ा होता रहता है। कभी पत्नी की गलती होती है तो कभी पति की तो कभी दोनों की गलती के कारण विवाद होता आया है जिसमे कई रिश्ते टूटे। वहीं दिल्ली से एक गजब का मामला सामने आया है। जी हां कहासुनी होने पर गुस्से में महिला ने उस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। गुस्सा शांत होने पर महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने पति से सुलह किया और झूठे मुकदमे के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से माफी मांगी। फिर उसके बाद न्यायालय ने दुष्कर्म का मुकदमा रद्द कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने पति के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर महिला को फटकार लगाई। महिला ने न्यायालय को बताया कि पति से झगड़ा होने के बाद गुस्से में उसने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने कहा कि अगर यह मुकदमा रद्द नहीं किया गया तो उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो जाएगा। उच्च न्यायालय ने महिला को माफ किया और पति के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द कर दिया।

इस दौरान न्यायालय ने कहा कि इस तरह की गलती माफी लायक नहीं है लेकिन महिला ने बिना शर्त माफी मांग ली है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि महिला का पति अपने बेहतर फ्यूचर के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेता रहता है। ऐसे में अगर मुकदमे को रद्द नहीं किया गया तो उसके करियर पर भी असर होगा। महिला ने पति के खिलाफ अगस्त में मुकदमा दर्ज कराया था।

Share This Article