देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार सक्रिय बने रहते हैं। प्रदेश और देश के अहम मसलों को लेकर अपनी राय तो रखते ही हैं। जरूरी लगने पर आंदोलन भी करते रहते हैं। कल यानी तीन दिसंबर को पूर्व सीएम हरीश रावत महाकुंभ को लेकर कम बजट दिए जाने को लेकर मौन साधना करेंगे। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी है।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं कल 3 दिसंबर को गंगा जी के किनारे किसान घाट पर दोपहर 2 से 3 बजे तक माँ गंगा जी की मौन साधना करूंगा। मैं, मां गंगा से प्रार्थना करूंगा कि वो केंद्र व राज्य सरकार को सद्बुद्धि देवें कि वो उत्तराखंड में आयोजित होने वाले कुंभ के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था करें।
प्रयागराज और उज्जैन कुंभ के मुकाबले हरिद्वार कुंभ के लिए बहुत कम धन आवंटित किया गया है। मैं, मां गंगा की मौन साधना के बाद हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा करूंगा और मेरा रुकांग्रेस के साथियों से आग्रह है कि यह मेरा एकांकी कार्यक्रम है, वो इसमें आने का कष्ट न करें।