Highlight : उत्तराखंड : कर्मचारियों की कमी और कैदियों के जमावाड़े से जूझती जेल, जगह 384 की कैदी 1428 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कर्मचारियों की कमी और कैदियों के जमावाड़े से जूझती जेल, जगह 384 की कैदी 1428

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी : कुमाऊं की सबसे ज्यादा कैदियों की संख्या वाली हल्द्वानी जेल में संसाधनों की कमी के साथ ही स्टाफ की भी भारी कमी चल रही है। जेल में 5 डिप्टी जेलर के पद की अपेक्षा एक भी डिप्टी जेलर तैनात नहीं है। इसके अलावा इसी तरह अन्य कर्मचारियों के पद भी खाली हैं 104 पदों के सापेक्ष हल्द्वानी जेल में 49 पद खाली हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेल की सुरक्षा राम भरोसे है।

यही नहीं जेल में 382 कैदियों को रखने की क्षमता के ठीक 4 गुना ज्यादा यानी 1428 कैदी रखे गए हैं, जहां कोरोना कोविड-19 को देखते हुए कैदियों की संख्या को कम करने के लिए प्रयास किए गए थे। लेकिन, हल्द्वानी जेल में कोरोना काल में कैदियों की संख्या कम होने के बजाय 200 से ज्यादा बढ़ गई है।

लिहाजा जेल प्रशासन लगातार शासन को पत्र लिखकर खाली पड़े पदों को भरने की गुजारिश कर रहा है। बावजूद उसके जेल की सुरक्षा को देखते हुए अब तक कोई फैसला शासन द्वारा नहीं लिया गया है। वहीं, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि अभी जेल प्रशासन कम स्टाफ के बावजूद भी पूरी तरह से जेल की सुरक्षा करने के लिए तत्पर हैं और शासन से भी लगातार जेल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

Share This Article