Dehradun : उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज मिले कोरोना के 451 नए मामले, 7 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज मिले कोरोना के 451 नए मामले, 7 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में आज कोरोना के 451 नए मामले आए हैं। जबकि सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67 हजार 239 हो गई है। उत्तराखंड में 61 हजार 432 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में अब 4 हजार 156 एक्टिव केस हैं।

aiims rishikesh

कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। त्योहारी सीजन के कारण कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। बाजार में जबरदस्त भीड़ के कारण स्वास्थ्य विभाग को भी इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं त्योहारों के बाद संक्रमण तेजी से ना फैल जाए।

दूसरी दिक्कत यह है कि दिल्ली से आने वालों की संख्या भी लगातार बढ ़रही है। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। ऐसे में उत्तराखंड के लिए भी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Share This Article