Dehradun : देहरादून ब्रेकिंग : दुकानों का बढ़ेगा किराया, इन वाहन चालकों से वसूला जाएगा शुल्क - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून ब्रेकिंग : दुकानों का बढ़ेगा किराया, इन वाहन चालकों से वसूला जाएगा शुल्क

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dehradun mandi
dehradun mandi
देहरादून : अनलॉक-5 में समिति की आय बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार ने मंडी एक्ट में बदलाव किया है। मंडी एक्ट के बदलाव के बाद मंडी समिति को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है, जिसके बाद मंडी समिति की आय बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं।इसके अंतर्गत मंडी समिति ने दुकानों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। मंडी अध्यक्ष ने बताया कि 1989 में मंडी स्थापित होने के बाद अब तक किराया बढ़ोतरी नहीं हुई है। साथ ही निरंजनपुर मंडी में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से प्रवेश शुल्क भी लिया जाएगा।
वहीं मंडी समिति के क्षेत्र में अब उप मंडी स्थापित की जाएगी,जहां के लिए लाइसेंस भी दिए जाएंगे। देहरादून के साथ उत्तरकाशी जिला,मसूरी और टिहरी जिले का कुछ हिस्सा निरंजनपुर मंडी क्षेत्र में आता है। मंडी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तरकाशी या दिल्ली से आने वाले किसानों को अब अपने घर के पास ही फल और सब्जियों के अच्छे दाम मिल सकेंगे और इससे किसानों की आय बढ़ेगी साथ ही सुविधा भी होगी।
Share This Article