रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से मात दी. डिविलियर्स ने 73 रन की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए। लेकिन एक छक्का सबसे खास था. कमलेश नागरकोटी की गेंद पर डिविलियर्स ने इतना लंबा छक्का जड़ा कि स्टेडियम के बाहर गुजर रही कार पर लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल आईपीएल के मैच शरजाह के मैदान पर भी हो रहें हैं। ये मैदान काफी छोटा है और ठीक सड़क के किनारे है। मैदान के छोटा होने के चलते अक्सर बॉल मैदान के बाहर निकल जा रही है और सड़क पर जा रही गाड़ियों पर लग रही है। हालांकि इस रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल करके भेजा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कारों पर बॉल्स लग रहीं हैं।
Best shot in today’s match Abde Villiers!!🔥🔥😍♥️#ABDevilliers #RCBvKKR pic.twitter.com/Papt0jufxX
— VIRAT KOHLI TRENDS (@Trendvirat18) October 12, 2020