Highlight : एबी डिविलियर्स का ये छक्का मैदान से बाहर जा लगा कार पर, वीडियो हो गया वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एबी डिविलियर्स का ये छक्का मैदान से बाहर जा लगा कार पर, वीडियो हो गया वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
AB de villiers

AB de villiersरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से मात दी. डिविलियर्स ने 73 रन की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए। लेकिन एक छक्का सबसे खास था. कमलेश नागरकोटी की गेंद पर डिविलियर्स ने इतना लंबा छक्का जड़ा कि स्टेडियम के बाहर गुजर रही कार पर लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल आईपीएल के मैच शरजाह के मैदान पर भी हो रहें हैं। ये मैदान काफी छोटा है और ठीक सड़क के किनारे है। मैदान के छोटा होने के चलते अक्सर बॉल मैदान के बाहर निकल जा रही है और सड़क पर जा रही गाड़ियों पर लग रही है। हालांकि इस रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल करके भेजा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कारों पर बॉल्स लग रहीं हैं।

Share This Article