Highlight : राहुल गांधी ने शेयर की VIDEO : जवानों के लिए नहीं बुलेट प्रूफ़ ट्रक, PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी ने शेयर की VIDEO : जवानों के लिए नहीं बुलेट प्रूफ़ ट्रक, PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BSF JAWAN

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमे हमारे देश के जवान दिखाई दे रहे हैं और अपनी हालत को बयां कर रहें हैं। इसमे जवान कह रहे हैं कि हमारे देश के जवानों के पास बुलेट प्रूफ ट्रक नहीं है। बापी आदमी में आदमी सुरक्षित नहीं है तो वहीं हमे नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक में भेजा जा रहा है। हमारी जिंदगी को बर्बाद किया जा रहा है। जवानों का कहना है कि हमें इस ट्रक में

जवानों का कहना है कि अधिकारी खुद बुलेट प्रूफ गाड़ी में जाते हैं लेकिन हम जवानों को नॉन बीपी गाड़ी में भेजा जाता है और जब अधिकारी को बुलेट प्रूफ गाड़ी के लिए कहा जाता है तो अधिकारी कहते हैं कि हम गाड़ी कहां से लाए। जवानों का कहना है कि हमारे और हमारे परिवार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारे लिए व्यवस्था करनी चाहिए ऐसे हमारी जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

वहीं राहुल गांधी ने ये वीडियो शेयर कर कहा कि हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?

Share This Article