Pithoragarh : पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, जब्त की 10 लाख रुपये की शराब, 3 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, जब्त की 10 लाख रुपये की शराब, 3 गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
PITHORAGARH POLICE
PITHORAGARH POLICE
पिथौरागढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग अभियोगों में 131 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया। साथ ही पिकप वाहन सीज किया। बता दें कि नाचनी पुलिस ने कुल मिलाकर 10 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब जब्त की है जो की चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
दरअसल पिथौरागढ़ एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा जिले भर में नशा के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिसमे पिथौरागढ़ की नाचनी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 3 अक्टूबर को प्रभारी थानाध्यक्ष नाचनी, उनि नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिट टीम ने क्वीटी बैरियर के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK05CA-0763 पिकप में चालक- अनिल सिंह पुत्र श्री भरत सिंह (26 वर्ष) निवासी–ग्राम–गैठना, जाजरदेवल तथा रोशन कुमार जोशी पुत्र श्री आनन्द प्रकाश जोशी, उम्र (21 वर्ष) निवासी – ग्राम खूनी, जाजरदेवल पिथौरागढ़ को 129 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बता दें कि थाना नाचनी में धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आर्मी तिराहा धारचूला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त मनोज सिंह बिष्ट पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, निवासी – ग्राम – करतो, पोस्ट तेजम तह0/थाना- धारचूला जिला पिथौरागढ़, को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। कुल बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग- 10 लाख रुपये आंकी गई है ।
पुलिस टीम
01. उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, 02. कानि0 जितेन्द्र कुमार,
03. कानि0 सतेन्द्र सुयाल, 04. कानि0 सूर्य प्रकाश ।
थाना -कोतवाली धारचूला-
01- उ0नि0 श्री विजय सिंह बोरा,
02- कानि0 ललित पांगती,
03- कानि0 आनन्द खनका,
Share This Article