Big News : बड़ी खबर : 60 लाख के पार Corona का आंकड़ा, 50 लाख लोग ठीक, डरावना है मौत का आंकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : 60 लाख के पार Corona का आंकड़ा, 50 लाख लोग ठीक, डरावना है मौत का आंकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

 

नई दिल्ली : देश में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच चुकी है. अब तक 95 हजार 542 मरीजों की जान जा चुकी है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वाला मरीजों की सांख्य 50 लाख के पार पहुंच गई. बड़ी बात यह है कि 10 लाख रिकवरी सिर्फ पिछले 11 दिन में हुईं है. एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 62 हजार हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 82,170 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1039 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में 74,893 मरीज ठीक भी हुए हैं.आईसीएमआर के मुताबिक, 27 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 19 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.58% हो गई.

इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 16% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है.

यहां 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

Share This Article