Big News : देहरादून : कई महीने से डिप्रेशन के शिकार कोचिंग संचालक ने की आत्महत्या, 3 महीने पहले हुई थी शादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : कई महीने से डिप्रेशन के शिकार कोचिंग संचालक ने की आत्महत्या, 3 महीने पहले हुई थी शादी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : कोरोना महामारी ने कई जिंदगियों को छीन लिया। कइयों का घर उजाड़ दिया। कइयों के परिवार को बिखेर दिया। बता दें कि देशभर में कोरोना का कहर जारी है। साथ ही कोरोना के कारण नौकरी छूटने और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने का सिलसिला भी जारी है। लॉकडाउऩ के दौरान आत्महत्या के कई मामले सामने आए। किसी ने अवसाद मे आकर आत्महत्या की तो किसी ने घरेलू हिंसी और आर्थिक तंगी के कारण। ताजा मामला देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र का है जहां एक कोचिंग सेंटर संचालक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी मिली है कि कोरोना के कारण उसका कोचिंग सेंटर बंद था जिस कारण उसके पास कोई दूसरी नौकरी नहीं थी और बेरोजगारी के चलते वो तनाव में था। आखिर थक हार कर कोचिंग सेंटर संचालक ने आत्मघाती कदम उठाया। जिसने कइयों की जिंदगी सवारी वो खुद की जिंदगी से खिलवाड़ कर गया।

मिली जानकारी के अनुसार पटेल नगर पुलिस सूचना मिली कि ऋषभ गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी मोती बाजार नियर गुप्ता स्वीट शॉप, उम्र 25 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। जानकारी मिली है कि ऋषभ गुप्ता ने अपने ससुराल राज राजेश्वरी कॉलोनी, विद्या विहार फेस टू में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक कोचिंग सेंटर चलाता थाजो कई महीनों से बेरोजगार बैठा था। मृतक का पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पथरी बाग में कोचिंग सेंटर था। परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि मृतक डिप्रेशन में चल रहा था, मृतक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Share This Article