देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 37 हजार के पार पहुंच गया है। बढ़ते मामलों पर रोक के लिए सरकार ने बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि इससे दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
सरकार ने तय किया था कि बाॅर्डर पर ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया था। दूसरे राज्यों से एक दिन के लिए आने वाले लेगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा था, जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी भी दर्ज कराई।
लेकिन, अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। सीएम ने कहा कि जो लोगा तीन या चार दिन के लिए आ रहें हैं। उनको कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। साथ ही कहा कि जो दिक्कतें आ रही हैं। उनको दूर करने के निर्देंश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तराखंड आना चाहते हैं, उनका स्वागत है।