Highlight : Google ने Paytm को प्ले-स्टोर से हटाया, जानिये आपके पैसों का क्या होगा ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Google ने Paytm को प्ले-स्टोर से हटाया, जानिये आपके पैसों का क्या होगा ?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली : गूगल ने प्ले-स्टोर से Paytm एप को हटा दिया है। पेटीएम एप को एंड्रॉयड यूजर्स अब कुछ समय तक डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। हालांकि पेटीएम मॉल, पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मनी एप अभी भी प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं। वहीं, एपल के एप स्टोर से पेटीएम को अभी भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Google के प्ले-स्टोर से एप हटाए जाने के बाद Paytm ने कहा है कि एप को अस्थायी तौर पर प्ले-स्टोर से हटाया गया है। पेटीएम ने ट्वीट करके कहा है कि पेटीएम फिलहाल गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम जल्द ही वापसी करेंगे। आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आप जल्द ही पहले की तरह पेटीएम एप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं या खेलों में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित जुआ एप का समर्थन नहीं करते हैं। इसमें वे एप शामिल हैं जो ग्राहकों को किसी ऐसी बाहरी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं, जो धनराशि लेकर खेलों में पैसा या नकद पुरस्कार जीतने का मौका देती है। यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।

Share This Article