Big News : उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : इस दिन से होगी गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षा, SOP जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : इस दिन से होगी गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षा, SOP जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून: कोरोना काल में गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षा 19 सितंबर से होनी है। डीएवी पीजी काॅलेज और एसजीआरआर ने इसके लिए एसओपी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने से पहले स्टूडेंट्स को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

परीक्षा केंद्र पर सबकी थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांचें भी की जाएंगी। परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी छात्र को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान छत्रों को सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। छात्रों को कुछ ररूरी बातों का भी ख्याल रखना होगा।

इन बातों का रखना होगा ख्याल
-परीक्षा में शामिल होने वाले स्टेडेंट्स एडमिट कार्ड के साथ कॉलेज का आईडी कार्ड ही ला सकेंगे।
– पेन के अलावा 50 एमएल का हैंड सैनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल साथ ले सकेंगे।
-एसओपी के अनुसार सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कम से कमएक घंटा पहले पहुंचना होगा।

Share This Article