Highlight : हिरण शिकार मामले में अब सलमान की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिए ये आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हिरण शिकार मामले में अब सलमान की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिए ये आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Popular Kakani deer hunting case

Popular Kakani deer hunting case

एक ओऱ जहां सुशांत केस और कंगना रनौत-शिवसेना चर्चाओ में है तो दूसरी तरफ सलमान खान चर्चाओं में आ गए हैं वो भी हिरण शिकार मामले को लेकर. जी हां बहुचर्चित काकानी हिरण शिकार मामले में एसीजेएम ग्रामीण कोर्ट की 5 साल की सजा के खिलाफ फ़िल्म अभिनेता सलमान खान की अपील और आर्म्स एक्ट में सलमान को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील सहित मामलों पर बीते दिन जिला एवं सेशन न्यायालय जिला जोधपुर में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने आगामी सुनवाई के दौरान हिरण शिकाल मामले के आरोपी सलमान खान को कोर्ट में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं जिससे सलमान खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है.

जानकारी मिली है कि मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी. गौर हो की काकानी हिरण शिकार मामले में आरोपी सलमान खान को जोधपुर के सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी. वहीं सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के 5 साल की सजा के खिलाफ सलमान खान के अधिवक्ता ने जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला में अपील दायर की. इस अपील के साथ ही सीजेएम ग्रामीण कोर्ट द्वारा सलमान खान को आर्म्स एक्ट में बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से दायर अपील सहित मामलो पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से लोक अभियोजक लादा राम विश्नोई ने पक्ष रखा.

Share This Article