National : शौविक का खुलासा : रिया देते थी ड्रग्स के लिए पैसे, सुशांत के अकाउंट से निकाले जाते थे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शौविक का खुलासा : रिया देते थी ड्रग्स के लिए पैसे, सुशांत के अकाउंट से निकाले जाते थे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
#SushantTruthNow

#SushantTruthNow

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में एनसीबी की रिमांड पर चल शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा ने बड़ा खुलासा किया है. वहीं आज एनसीबी रिया से पूछताछ कर रही है। दीपेश सावंत को भी ऑफिस पूछताछ के लिए लाया गया है, जहां रिया शौविक से आमने सामने पूछताछ होगी औऱ दीपेश से भी। बाहर मीडिया का जमावड़ा है। रिया डीआरडीओ ऑफिस है जहां एनसीबी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं एनसीबी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया के भाई शौविक ने बताया कि रिया उनसे ड्रग्स मंगवाने के लिए पैसे देती थी. इतना ही नहीं, इस ड्रग्स के लिए पैसे सुशांत के अकाउंट से निकाले जाते थे. एनसीबी के पास इसका पुख्ता सबूत है.सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा ने शौविक के इस बयान पर सहमति जताई है. सैमुअल ने भी अपने बयान में कहा कि उसको भी पैसे रिया देती थी ड्रग्स लाने के लिए कहती थी. शौविक और सैमुअल से पूछताछ जारी है, उससे पूछताछ में उन ड्रग डीलर के बारे में जानकारी ली जा रही है जिससे शौविक ड्रग्स लेता था.

बता दें कि एनसीबी दो दिन पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया था. एनसीबी ने कोर्ट से दोनों की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों की चार दिन की रिमांड दी है यानि दोनों 9 सिंतबर तक एनसीबी की रिमांड में रहेंगे.

Share This Article