Tehri Garhwal : उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां दो दिन बाजार बंद रखने का फैसला, मिले कई कोरोना पॉजिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां दो दिन बाजार बंद रखने का फैसला, मिले कई कोरोना पॉजिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। बात करें मरने वालों की संख्या की तो उत्तराखंड में कोरोनावायरस से संक्रमित  मृतक का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में बीते दिन 571 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल आंकड़ा 20398 पहुंच गया है। इसके साथ ही आज कुल 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है जो आंकड़ा बढ़कर 280 पहुंच गया है।  वर्तमान में राज्य के विभिन्न कोविड-19 में 6042 लोग कोरोना का उपचार करा रहे हैं रिकवरी रेट 68 फ़ीसदी हुआ है। बीते दिन उत्तराखंड में अल्मोड़ा में 29, बागेश्वर में 7, चमोली में तीन, चंपावत में 25, देहरादून में 169, हरिद्वार में 63, नैनीताल में 106, पौड़ी गढ़वाल में 22, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 42, उधम सिंह नगर में 79 और उत्तरकाशी में 20 मामले सामने आए। वहीं बड़ी खबर टिहरी गढ़वाल से है जहां एक बाजार बंद कर दिया गया है जो की दो दिन तक बंद रहेगा।

आपको बता दें कि कोरोना के कहर के चलते और बढ़ते मरीजों की संख्या कों देखते हुए बौराड़ी व्यापार मंडल ने दो दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि बीते दिन बौराड़ी क्षेत्र में 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं एसबीआई बौराड़ी शाखा में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद बाजार दो दिन तक बंद करने का फैसला लिया गया है। ये फैसला सर्वसम्मत्ति से लिया गया है। बता दें कि बौराड़ी बाजार दो दिन बुधवार और गुरुवार को सम्पूर्व तरह से बंद रहेगा। आपको बता दें कि व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरीश पाल ने जानकारी दी कि बाजार बंद के दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध की डेरी खुली रहेगी।

Share This Article