Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : सचिवालय में फिर कोरोना की दस्तक, सचिव और अनुसचिवों के दफ्तर सील! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सचिवालय में फिर कोरोना की दस्तक, सचिव और अनुसचिवों के दफ्तर सील!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
सचिवालय उत्तराखंड

सचिवालय

देहरादून : राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के कारण दफ्तरों को 72 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है। अब तक विभिन्न विभागों और अस्पतालों को कोरोना के मामले आने के कारण सील किया जा चुका है। कोरोना के कुल मामले 20 हजार के पार पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सचिवाय में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। ऐसे में सचिवालय में दो सचिवों और कुछ अनुसचिवों के दफ्तर सील किए गए हैं। दफ्तरों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

सचिवालय में फिर से कोरोना की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी कदम उठाए हैं। इसके चलते ऊर्जा सचिव और सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा का दफ्तर एक बार फिर से सील किया गया है। अपर सचिव पर्यटन और आईएएस सोनिका का दफ्तर भी एहतियातन सील किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सचिवालय में कई अनुभाग और अनुसचिवांे के दफ्तर कोरोना के कारण सील हैं। सचिवालय में इससे पहले भी कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

Share This Article