Big News : VIDEO : देखिए उत्तराखंड के नामी 'बब्बर शेर' को, जिसमे रौब घना! म्यूजिक जरुर सुनें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : देखिए उत्तराखंड के नामी ‘बब्बर शेर’ को, जिसमे रौब घना! म्यूजिक जरुर सुनें

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read

इन दिनों भाजपा में द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी और खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खूब छाए हुए हैं। एक यौन शोषण के आरोपों को लेकर तो एक भाजपा में वापसी को लेकऱ. दोनों का उत्तराखंड में जनकर विरोध हो रहा है। पुतला दहन किया जा रहा है। वहीं चैंपियन की पार्टी से वापसी लोगों में नराजागी है लेकिन चैंपियन चैंपियन हैं। उनमे पहले भी वहीं रौब था और अब भी वही है। जी हां विधायक चैंपियन ने जबसे से पार्टी में वापसी की है तब से लेकर अब तक कई वीडियो उनके वायरल हो रहे हैं. इस बीच एक औऱ वीडियो उनका खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में गाना भी एड किया गया है और गाना हरियाणा का है…गाना है शेरनी की कोख ते जन्मे, रौब घना..सुनो नामी बब्बर शेर है ये. इस वीडियो में विधायक का काफिला सड़क पर चल रहा है और लोग साइड से निकल रहे हैं। विधायक चैंपियन की गाड़ी के आगे चलने वाली गाड़ी से किसी ने विधायक का वीडियो बनाया और उसमे गाना एडिट कर शेयर किया। इस वीडियो में देख सकते हैं कि विधायक चैंपियन को जनता की जरा भी फिक्र नहीं. लोग किनारे से निकल रहे हैं लेकिन वो बस गाड़ी से बाहर निकल कर रौब दिखा रहे हैं।

गाड़ी की खिड़की से रायफल भी बाहर निकाली गई

इतना ही नहीं साथ ही किसी युवक द्वारा गाड़ी की खिड़की से रायफल भी बाहर निकाली गई है हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते। लेकिन ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और विधायक समेत भाजपा का विरोध किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि विधायक का रौब जस का तस है। पहाड़ के लोगों को गाली देने वाले विधायक के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं है बल्कि रौब से गाड़ी का काफिला लिए चले। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे विधायक को फूलों की माला पहनाई गई है। वीडियो उसी दिन का है जिस दिन पार्टी में वापसी की औऱ देहरादून से हरिद्वार के लिए काफिला निकला।

Share This Article