Big News : सीएम त्रिवेंद्र रावत का शहीद हवलदार नेगी की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम त्रिवेंद्र रावत का शहीद हवलदार नेगी की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

देहरादून : बीती रात 7:45 बजे देहरादून की अंबीवाला निवासी शहीद हवलदार राजेंद्र नेगी (11 गढ़वाल राइफल्स) का पार्थिव शरीर देहरादून लाया गया और एमएच में रखा गया। वहीं आज सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास में लाया गया और अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हवलदार राजेन्द्र नेगी के आवास में पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। वहीं इसके बाद शहीद के अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर हरिद्वार ले जाया गया।

देखें वीडियो :

https://youtu.be/4DEpOm5z3RY

बता दें कि शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि राजेन्द्र नेगी की पत्नी को सरकार योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं राजेन्द्र नेगी के पिता ने सरकार का आभार जताया। राजेन्द्र नेगी की तलाश के लिए सेना से पार्थिव शरीर ढूंढने के लिए लगतार बात करने के लिए भी शहीद के पिता ने आभार जताया।

आपको बता दें कि हवलदार राजेंद्र नेगी 8 जनवरी को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से ड्यूटी के दौरान लापता हुए थे। वो हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हो गए थे। वहीं इसके बाद सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद 21 मई को सेना ने उन्हें बैटल कैजुल्टी मानते हुए शहीद घोषित कर दिया था लेकिन परिवार वाले राजेंद्र नेगी को शहीद मानने को तैयार नहीं थे। वह राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर लानेे की मांग कर रहे थे। तो वहीं 15 अगस्त के दिन राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर  सेना को बरामद हुआ। 8 महीने तक बर्फ में था राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर।

Share This Article