Big News : बड़ी खबर : एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉज़िटिव, कई लोगों पर खतरा! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉज़िटिव, कई लोगों पर खतरा!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिस कारण लोग दहशत में है।मंगलवार को शहर के गंगा दत्त जोशी मार्ग में एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आश्चर्य की बात तो यह है कि इन चारों सदस्यों की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नही हैं। जबकि गंगादत्त जोशी मार्ग व्यवसायी व ग्राहकों से भरा रहता है ।

रिपोर्ट के अनुसार बद्रीनाथ मार्ग से सटे गंगादत्त जोशी मार्ग निवासी 58 वर्षीय पुरूष, 52 वर्षीय महिला, 11 और 14 वर्षीय बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। विगत 12 अगस्त को उक्त लोगों को बुखार की शिकायत पर राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा। मंगलवार को चारों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज बहुखण्डी ने बताया कि उक्त चारों लोगों में से किसी भी व्यक्ति की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नही हैं । कोरोना पॉजिटिव आये परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में आये लोगों के चिन्हिकरण के बाद सभी की कोरोना जांच करवाई जाएगी।

Share This Article