Dehradun : प्रीतम का CM पर हमला : पैसा है तो कहीं भी खरीद लें जमीन, क्या गारण्टी रिवर्स पलायन होगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रीतम का CM पर हमला : पैसा है तो कहीं भी खरीद लें जमीन, क्या गारण्टी रिवर्स पलायन होगा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
Badrinath
देहरादून : उत्तराखंड में पहाड़ों से रहे हो रहे पलायन को रोकने को लेकर जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पलायन आयोग का गठन कर चुके हैं। तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब रिवर्स पलायन को लेकर बड़ा संदेश दिया है। जी हां सभी इस बात से वाकिफ हो गए हैं कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सीएम ने जमीन खरीदी है और लोगों से अपील की है कि वह अपने गांव की ओर आएं। गैरसैंण की भराड़ीसैंण में बने विधानसभा भवन से महज 3 किलोमीटर दूर सारकोट गांव में मुख्यमंत्री ने जमीन खरीदी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि वह वहां मकान बनाएंगे। सीएम ने साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को रिवर्स पलायन करना होगा तभी पहाड़ों में स्थिति सुधरेगी और विकास होगा। खास बात ये है 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री ने जमीन खरीदी है। सीएम गैरसैंण के भूमिधरी बने हैं।
मुख्यमंत्री के गैरसैंण में जमीन खरीदने को जहां सियासी कदम भी माना जा रहा है तो वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस बात की क्या गारण्टी कि मुख्यमंत्री के गैरसैंण में जमीन खरीदने से रिवर्स पलायन हो जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है जिसके पास पैसा है वह कहीं भी जमीन खरीद लें।
Share This Article