Big News : रुद्रप्रयाग हादसा अपडेट : खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 1 अब भी लापता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग हादसा अपडेट : खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 1 अब भी लापता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
accident in hills station

accident in hills station

रुद्रप्रयाग में बुधवार सुबर एक स्कॉर्पियों खाई में जा गिरी जिसमे तीन लोग लापता बताए जा रहे थे लेकिन अब खबर है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति अब भी लापता है। हादसा रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 5 किमी दूर भटवाड़ी सेन के पास  हुआ। जानकारी मिली है कि स्कॉर्पियो में 4 लोग सवार थे। भटवाड़ी सेन के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे मंदाकिनी के किनारे गिर गई जिसमे तीन लोग लापता हो गए थे लेकिन अब दो की मौत हो गई है जबकि एक अब भी एक लापता बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि वाहन में सवार एक व्यक्ति अर्जुन सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी नारी गांव गाड़ी से छटक कर बाहर गिर गया था जो सुरक्षित। उन्हें हल्की चोट आई है और उन्हें रुद्रप्रयाग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान

दो मृतकों की पहचान मीनाक्षी सजवाण पुत्र गजेंदर सिंह (22), निवासी नारी गाँव औऱ अलका असवाल (27) के रुप में हुई है। जानकारी मिली है कि अलका को रुद्रप्रयाग अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीँ राकेश रावत पुत्र मोहन सिंह 40 वर्ष, निवासी नारी गाँव अब भी लापता है जिसकी तलाश जारी है।

Share This Article