Highlight : संजद दत्त को लंग कैंसर, युवराज सिंह बोले आप इस मुश्किल घड़ी को पार कर लेंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संजद दत्त को लंग कैंसर, युवराज सिंह बोले आप इस मुश्किल घड़ी को पार कर लेंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Bollywood Sanjay dutt

Bollywood Sanjay dutt

नई दिल्ली : बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त को सांसों में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके फेफड़े में कैंसर की पुष्टि हुई है। उनका यह कैंसर स्टेज 3 में है। संजय दत्त ने अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी। संजय दत्त के पोस्ट डालने के बाद कैंसर को मात दे चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने संजय दत्त के लिए मैसेज किया। युवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर संजय दत्त को टैग करते हुए लिखा, संजय दत्त आप एक फाइटर थे, हैं और हमेशा रहोगे। मैं जानता हूं कि इसके कारण कितना दर्द होता है, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि आप मजबूत हो और इस मुश्किल घड़ी को पार कर लेंगे। आप जल्दी ठीक हों इसके लिए मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं।

युवराज भी साल 2011 में इस कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने इस गंभीर बीमारी को हराकर क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर जोरदार वापसी की थी। युवराज सिंह भी वर्ल्ड कप 2011 के दौरान लंग कैंसर से जूझ रहे थे। तब कैंसर का एक ट्यूमर उनके फेफड़े में पल रहा था। युवराज ने वर्ल्ड कप के बाद इस बीमारी का लंदन में सफल इलाज कराया था।

संजय दत्त को  8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका कोविड- 19 टेस्ट भी किया गया था, जो निगेटिव था। इसके बाद 10 अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी।11 अगस्त को फिल्म समीक्षक कोमल नाहता ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा कि यह दिग्गज अभिनेता लंग कैंसर से जूझ रहा है, जो स्टेज 3 में है।

Share This Article