
सितारगंज में सिडकुल के पास सेंट्रल जेल स्थित है। आज सेंट्रल जेल की एंबुलेंस से एक कैदी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज गंभीर अवस्था में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कैदी के गर्दन में एक गोल निशान बना हुआ है।
वहीं सितारगंज के सीएमएस डॉ राजेश आर्य ने मीडिया को बताया कि सेंट्रल जेल की एंबुलेंस से एक कैदी को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। अस्पताल में लाया गया कैदी हत्या के मामले में अजीवन कैद की सजा काट रहा 51 वर्षीय सूरज सिंह निवासी नानकमत्ता अस्पताल में लाने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ चुका था। मृतक कैदी सूरत सिंह के गले में रस्सी जैसा निशान है जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस द्वारा पंचनामा भरने के बाद मृतक कैदी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।