Haridwar : उत्तराखंड ब्रेकिंग : ऐसे लगाया जा रहा बिजली विभाग को लाखों का चूना, खेला जा रहा खेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : ऐसे लगाया जा रहा बिजली विभाग को लाखों का चूना, खेला जा रहा खेल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir
ayodhaya ram mandirरूड़की हरिद्वार राजमार्ग NH58 पर निर्माणधीन कॉलोनी में बिजली विभाग की अनुमति के बिना ट्रांसफार्मर से सीधे केबल डाल कर कॉलोनी मालिक बिजली चला कर सबमर्सिबल चला कर लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब मीडियाकर्मियों ने कॉलोनी में हो रही बिजली चोरी को कैमरे में कैद किया और उसके बाद विधुत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद विधुत विभाग के अधिकारी जब तक मौके पर पहुँचे तब तक विधुत चोरी का तार वहाँ से हटा दिया गया जबकि सबमर्सिबल और बड़ा पानी सप्लाई का पाइप मोके पर मौजूद था।साथ ही विधुत सप्लाई का केबल काटने के लिए प्लास पेंचकस भी मौके पर ही मौजूद थे। वहीं मौके पर पहुँचे एसडीओ ने पूरे मामले के वीडियो फुटेज देखने के बाद कहा कि इस मामले की गहनता से जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं फिलहाल जब वह मौके पर पहुँचे तो उस वक्त मोके पर कुछ नहीं मिला जिसको लेकर फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की गई। हालांकि चोरी से डाला गया बिजली केबल भी बड़ी लापरवाही के चलते खेत में बिछा हुआ था। अगर किसान द्वारा खेत में किसी तरह के कार्य करते वक्त कोई बड़ा हादसा होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता यह एक बड़ा सवाल है?
Share This Article