Pithoragarh : उत्तराखंड VIDEO : बाढ़ के पानी में बहते-बहते बचे विधायक, आई गंभीर चोटें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड VIDEO : बाढ़ के पानी में बहते-बहते बचे विधायक, आई गंभीर चोटें

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश मुसीबत बन गई है। पिथौरागढ़ में तो हालात इतने खराब विधायक हरीश धामी की जान भी बाल बची। बताया जा रहा है कि हरीश रावत आपदा ग्रस्त इलाके के दौरे पर थे, वो पथरीले रास्ते से जा रहे थे. इसी दौरान हरीश धामी बाढ़ के तेज पानी में बहते-बहते बचे। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उनकी जान बचा ली। विधायक को चोटें आई जिसे आर्मी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं इस घटना से कांग्रेस में रोष है कि राज्य सरकार लापरवाह है। विधायक ने सरकार पर आरोप लगाए और 2022 का चुनाव न लड़ने की बात कही। आपको बता दें कि पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण बीआरओ का पुल टूट गया था जिससे कई गांवों जाने का सम्पर्क टूट गया। लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं. पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में तो बारिश के कारण कई मकान ढह गए औऱ कई लोगों की जान चली गई।

Share This Article