Almora : उत्तराखंड : माउंटेन बाइकिंग के शौकीन छात्र की पहाड़ी से गिरने से मौत, पिता पुलिस विभाग में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : माउंटेन बाइकिंग के शौकीन छात्र की पहाड़ी से गिरने से मौत, पिता पुलिस विभाग में

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathअल्मोड़ा में एक हादसे में एक माउंटेन बाइकिंग के शौकीन एक छात्र की मौत हो गई। मृतक के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अल्मोड़ा के फलसीमा में उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास एक माउंटेन बाइकिंग के शौकीन छात्र की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिली है कि छात्र रोजाना माउंटेन बाइक लेकर सैर के लिए निकलता था और आज भी ऐसे ही निकला था लेकिन उसे क्या पता कि वो मौत के मूंह में जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि फलसीमा में उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास सम्भवत: पहाड़ी से नीचे उतरते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह ऊंची पहाड़ी से सीधा नीचे सड़क पर जा गिरा औऱ उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सौरभ कीम्तवाल(21) पुत्र भूपाल कीम्तवाल, निवासी निकट पुलिस लाइन अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जो उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय का छात्र था और साइबर सिक्योरिटी में बीएससी कर रहा था। जानकारी मिली है कि मृतक छात्रा एक उम्दा राइडर था तथा काफी समय से साइकिल (माउंटेन बाइक) चलाता आ रहा है।

मृतक के पिता पुलिस विभाग में हैं और वर्तमान में पिथौरागढ़ कार्यरत हैं। मृतक का भाई कमल ​कीमतवाल भी एक अच्छा साइकलिस्ट रहा है और वर्तमान में सेना में है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक

Share This Article