Highlight : शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में सामने आया कोरोना का मामला, पहले रिपोर्ट आई थी नेगिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में सामने आया कोरोना का मामला, पहले रिपोर्ट आई थी नेगिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
Badrinath
CORONA

उधमसिंह नगर : गूलरभोज कस्बे में शिक्षा मंत्री के घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर बिजली की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि गुई गै। जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति ऋषिकेश के एक बड़े अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने गया था। भले ही मामला 9 जुलाई का है लेकिन हमे आपको सतर्क करना है क्योंकि इस व्यक्ति में कोरोना को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है। इसलिए आपको हल्के भी लक्षण दिखे तो जरुर कोरोना जांच कराएं लापरवाही न बरतें।

हैरान करने वाली बात ये है कि एम्स से वापस आने पर व्यक्ति ने गदरपुर अस्पताल में जांच करवाई थी, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन लगातार बुखार की शिकायत होने पर व्यक्ति ने कुछ दिन बाद फिर कोरोना टेस्ट कराया तो 9 जुलाई को आई रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिससे हड़कंप मच गया।

नगर पंचायत गूलरभोज के अध्यक्ष के प्रतिनिधि तरुण दुबे ने बताया कि विक्रम नगर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति जो कि ऋषिकेश एक अस्पताल में अपने फूफा को देखने गया था। इसकी कुछ दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके लिए पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है तथा केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है गूलरभोज बाजार भी 2 दिन के लिए बंद रखा गया है साथ ही उस व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों के चिन्ही करण भी किया जा रहा है।

Share This Article