Highlight : बड़ी खबर : CBSE में इस लड़की ने रचा इतिहास, हासिल किये 600 में से 600 नंबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : CBSE में इस लड़की ने रचा इतिहास, हासिल किये 600 में से 600 नंबर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsलखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में दिव्यांशी जैन ने 12वीं में 600 में से 600 नंबर हासिल करके इतिहास रच दिया है। नवयुग रेडियंस स्कूल लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर तमाम लोगों उसको बधाई दी है.

दिव्यांशी का रिपोर्ट कार्ड
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100

दिव्यांशी के अनुसार उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने मानविकी में ये नंबर हासिल किये हैं। हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन और सीमा जैन गृहिणी हैं।

Share This Article