National : 1 लाख से अधिक बिजली का बिल आने पर अरशद वारसी ने किया ट्वीट, कंपनी बोली- डिलीट करो इसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

1 लाख से अधिक बिजली का बिल आने पर अरशद वारसी ने किया ट्वीट, कंपनी बोली- डिलीट करो इसे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeइन दिनों एक्टर अरशद वारसी सुर्खियों में है। दरअसल अरशद वारसी का 1 लाख से भी अधिक रुपये का बिजली का बिल आया है जिसे देखकर वो हैरान है और बिजली के बिल को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर हैरानी जताते हुए एक पोस्ट शेयर की है जिसे बिजली कंपनी ने देखा तो कहा कि वो पर्सनल कमेंट न करें और अपना ट्वीट डिलीट कर दें।

अरशद वारसी का आया 1 लाख रुपये से अधिक बिजली का बिल

बता दें कि एक्टर अरशद वारसी ने 1 लाख रुपये से अधिक बिजली का बिल आने पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुझे अपना बिजली का बिल भरने के लिए अपनी बनाई पेंटिंग्स और फिर बाद में किडनी बेचनी पड़ेंगी। इसके बाद लिखा कि ये मेरा बिजली का बिल है जो कि अडानी नाम के हाईवे रॉबर्स से मिला है और जो हमारे खर्च पर खूब हंस रहे हैं। लिखा कि मेरे अकाउंट से 05 जुलाई, 2020 को 1,03,564 रुपये कट गये हैं।’ अपने इस ट्वीट में अभिनेता ने अडानी प्रमुख की तस्वीर साझा की जिस पर बिजली कंपनी ने आपत्ति जताई।

अपमानजनक टिप्पणी से नाखुश हैं-कंपनी

अरशद की शिकायत का बिजली कंपनी ने संज्ञान लिया और ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा कि बिल के मामले पर हम आपकी चिंता को समझ सकते हैं और हम यहां आपकी मदद के लिए हैं लेकिन हम आपकी ओर से निजी तौर पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी से नाखुश हैं और आगे आपको सावधानी बरतने की सलाह देते हैं।

इसके आगे कंपनी ने लिखा कि हम बिजली की खपत को समझने में आपकी मदद करेंगे और आपसे ट्वीट डिलीट करने की मांग करते हैं। आपसे अपना अकाउंट नंबर साझा करने का अनुरोध करते हैं।’ ये जवाब मिलने के बाद अरशद वारसी ने अपने ट्वीट्स डिलीट किए और कहा कि मेरी समस्या का समाधान कर दिया गया है।

Share This Article