International News : Corona : डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे की गर्लफ्रेंड कोरोना पॉजिटिव, नहीं दिखे थे कोई लक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Corona : डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे की गर्लफ्रेंड कोरोना पॉजिटिव, नहीं दिखे थे कोई लक्षण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड किंबर्ली गुइलफॉयल  में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया ने दी. फॉक्स न्यूज टेलीविजन पर्सनैलिटी रहीं किंबर्ली काफी समय से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को डेट कर रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किंबर्ली ने माउंट रशमोर में अमेरिकी राष्ट्रपति के चार जुलाई के भाषण और जश्न की आतिशबाजी देखने के लिए साउथ डकोटा की यात्रा की थी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही इसकी पुष्टि हुई कि 51 वर्षीय किंबर्ली कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं, उन्हें तुरंत बिना किसी देरी के आइसोलेट कर दिया गया.

दरअसल कंबर्ली का रुटीन टेस्ट किया गया था जिसमे उनका सैंपल लिया गया और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राष्ट्रपति के संपर्क में रहने वालों के लिए प्रशासन रुटीन टेस्ट कराता है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप कैंपेन के फाइनेंस कमेटी के चीफ ऑफ स्टाफ सर्जियो गोर ने कहा है कि वह ठीक हैं. उनमें किसी भी तरह के कोरानावायरस के लक्षण नहीं थे. इसी के चलते उनका फिर से टेस्ट कराया जाएगा कि कोरोनावायरस की पहली रिपोर्ट सही थी या नहीं.

Share This Article