Highlight : बड़ा खुलासा : भाई ही निकला सुशांत का हत्यारा, इस वजह से की हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ा खुलासा : भाई ही निकला सुशांत का हत्यारा, इस वजह से की हत्या

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

सितारगंज : उधमसिंह नगर के सितारगंज स्थित शक्ति फार्म में सुखी नदी के किनारे बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त सुशांत सरकार के रूप में हुई थी। वहीं आज सुशांत का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने सुशांत सरकार की हत्या का शुक्रवार को खुलासा किया। सुशांत का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि सुशांत का भाई विप्लव सरकार ही निकला जिसके खिलाफ 302 आईपीसी धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के पास से एक मोटर साईकिल, एक मोबाइल, एक ऐक्सिस बैंक का एटीएम और कत्ल के समय प्रयोग लाया गया पत्थर भी बरामद किया है।

दिल्ली में भी की थी हत्या

बता दें कि शक्तिफार्म सूखी नदी किनारे 26 जून को एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला था। जिसकी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सितारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सुशांत हत्याकांड का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि सुशांत के भाई विप्लव सरकार ने ही सुशांत की हत्या की थी। पूछताछ में पुलिस को विप्लव सरकार ने बताया कि सुशांत ने उसका वैवाहिक रिश्ता तुड़वाया था जिस वजह से उसने सुशांत की हत्या की। हत्यारोपी ने बताया कि पूर्व में भी दिल्ली में एक व्यक्ति को मार कर अपने भाई के सुशांत के साथ रुद्रपुर आ गया था जिसे विलेज क्वारंटीन किया गया था लेकिन हम दोनों ना ही किसी रिश्तेदार के यहां क्वॉरेंटाइन होने के लिए गए और ना ही अपने घर गए।
एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि विप्लव सरकार ने पहले भी मर्डर करने की बात कबूली है और साथ ही कहा कि दोनों भाइयों में नशा करने के बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। छोटी सी कहासुनी में विप्लव सरकार ने अपने भाई सुशांत का सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी। इसका खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की गई थी।
Share This Article