अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जी हां एक ओर जहां उनके फैंस, दोस्त और परिवार वाले केस को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं तो वहीं सुशांत केस में नया मोड़ आ गया है।
समन भेजने की तैयारी में पुलिस
जी हां खबर है कि अब पुलिस निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी.भंसाली से उनकी दो फ़िल्मों राम लीला और बाजीराव मस्तानी को लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी है। इस मामले में पुलिस कंगना राणावत और शेखर कपूर के भी बयान लेगी। यशराज फिल्म में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को पुलिस दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी।
इन दो फिल्मों से हटाया गया था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ पहले सुशांत को ऑफर की थी लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था. उस दौरान ये कहा जा रहा था कि क्योंकि उनका वाईआरएफ के साथ जुड़ाव था, इसलिए सुशांत ने इस फिल्म को साइन नहीं किया. संजय लीला भंसाली की एक और सुपरहिट फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए भी सुशांत सिंह पहली पसंद थे. लेकिन बाद में वो इस फिल्म में भी काम नहीं कर सके थे. उस समय ये बताया गया कि सुशांत उस दौरान यशराज की फिल्म ‘पानी’ पर काम कर रहे थे