Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : दामिनी के परिजनों ने मांगा इंसाफ, आत्मदाह की धमकी, जांच अधिकारी बदलने की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दामिनी के परिजनों ने मांगा इंसाफ, आत्मदाह की धमकी, जांच अधिकारी बदलने की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

उधमसिंह नगर : दामिनी के परिजनों ने महिलाओं के संग इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्थित भूमिया देवी मंदिर के पास हाथों में स्लोगन लिखे चाल्ड लेकर दामिनी के सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर रोष व्याप्त कर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने जांच कर रहे अधिकारी को भी बदले जाने की मांग की है।

दामिनी ने सुसाइड नोट में लिखी उत्पीड़न की पूरी कहानी

बता दें कि दामिनी उर्फ आँचल ने बीते दिनों 17 जून को अपने पति व ससुरालियों के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी और आत्महत्या से पहले दामिनी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें दामिनी ने उत्पीड़न की सारी कहानी लिखते हुए दोषियों के नाम सुसाइड नोट में लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसका मुकदमा सितारगंज कोतवाली में दर्ज किया गया था लेकिन सुसाइड नोट में लिखे गए सभी आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

दामिनी पर लगा रहे चरित्रहीन होने का आरोप-मां

दामिनी के मां मीनू ने आरोप लगाया कि सितारगंज पुलिस दामिनी द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट को लेकर भ्रमित कर रही है और दूसरी ओर पुलिस दामिनी की मां और उसके भाई पर दबाव बना रही है और दामिनी के चरित्रहीन होने के आरोप लगा रही है। दामिनी की मां मीनू ने कहा कि  पुलिस व्यापार मंडल के अध्यक्ष को बचा रही है। अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगी।

दामिनी की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझ पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी के पत्र में कहा गया है कि दामिनी की आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं वे दोषियों को बचाने के लिए निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मेरी पुत्री को न्याय नहीं मिल पाएगा जिसे एसपी को पत्र लिखकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।

Share This Article