Highlight : उत्तराखंड में मॉर्निंग वॉक पर दी गई छूट, धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं पाबंदियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में मॉर्निंग वॉक पर दी गई छूट, धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं पाबंदियां

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून: अनलॉक-1 में सरकार द्वारा लोगों को काफी छूट दी गई है। स्कूल-कॉलेज को छोड़कर लगभग सब कुछ खोल दिया गया है। वहीं आज त्रिवेंद्र सरकार द्वारा दुकानें खुलने के समय में बदलाव करते हुए एक घंटे बढ़ोतरी की गई है। जी हां यानी अब से प्रदेश भर में दुकानें 8 बजे तक खोली जा एंगी।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार से मिली गाइडलाइन के अनुसार बाजार के रात्रि 9 बजे तक खुलने का प्रावधान है। इसलिए प्रदेशभर में दुकाने रात 8 बजे तक खोली जा सकती हैं।वहीं सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए भी सरकार द्वारा छूट दी गई है। सीएम ने कहा कि कई क्षेत्रों से जानकारी मिल रही थी कि पाबन्दी के चलते सभी लोग जब देर से मॉर्निग वॉक पर निकलते हैं, तो काफी भीड़ वाली स्थिति बन जाती है। इससे बचने के लिए अब लोगों को इस पाबंदी में छूट दी गई है। अब आमजन स्वाभाविक रूप से सुबह 5 बजे भी टहलने निकल सकते हैं, उन्हें रोका नहीं जाएगा।

Share This Article