Big News : VIDEO : देहरादून में 1 करोड़ की मर्सिडीज कार जलकर खाक, ये हैं कार के मालिक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : देहरादून में 1 करोड़ की मर्सिडीज कार जलकर खाक, ये हैं कार के मालिक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून : देहरादून के आशारोड़ी चैक पोस्ट के पास आज गुरुवार को करीबन एक करोड़ की कीमत की मर्सिडीज कार में भीषण आग लग गई जिससे आग जलकर खाक हो गई। लग्जरी गाड़ी को जलता देख मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा तफरा मच गई।

आशारोड़ी चौकी के पास लगी कार में आग

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 12:30 बजे आशारोड़ी चौकी को सूचना मिली कि एक गाड़ी में आरटीओ चेक पोस्ट के पास में आग लग गई। इस सूचना पर तुरंत चौकी से पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंची तो देखा कि एक मर्सिडीज नंबर (UK07 D335 मर्सिडीज जी.एल.इ) में आग लग गई थी।

सर्विस के लिए आई थी कार, आज था ट्रायल

मिली कि मर्सिडीज शोरूम के मैकेनिक जावेद के पास सर्विस के लिए आई थी। मैकेनिक जावेद ने बताया कि यह कार कल सर्विस के लिए आई थी आज की सर्विस पूरी हो गई थी तो ट्रायल के लिए इसे यहां लेकर आए थे वापस जा रहे थे तभी इसमें अचानक आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई थी.

ये हैं कार के मालिक

जानकारी मिली कि कार के मालिक राजू वर्मा(पंजाब ज्वेलर्स,राजपुर रोड) थे जिनको इसकी सूचना दी गयी।

Share This Article