उधम सिंह नगर : तन में खाकी और हाथ में बीयर की बोतल लिए एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल का है हालांकि खबर उत्तराखंड इस वीडियो की किच्छा कोतवाली के कांस्टेबल की होने का दावा नहीं करता है।
इस वीडियो में यह सिपाही बीयर की बोतल हाथ में लेकर वर्दी और बेल्ट खोलकर फोन पर बात करता दिखाई दे रहा है। उधमसिंह नगर जनपद में हमेशा ही पुलिस अपने कारनामों से सुर्खियों में रहती है। दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाला वीडियो किच्छा कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल का है। जिसमें कांस्टेबल तहसील किच्छा की एक जगह पर खड़ा है और फोन पर बात कर रहा है। साथ ही वहां पर एक बोर्ड भी लगा है जिसमें संपत्ति राज्य सरकार ग्राम बंडिया तहसील किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड भी लिखा है। जिससे साफ है कि ये वीडियो किच्छा थाना क्षेत्र की ही है।
हालांकि यह वीडियो कब का है , खबर उत्तराखण्ड इस बात की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इस वीडियो में पुलिस की वर्दी में खड़ा यह शख्स सम्भवत: किच्छा कोतवाली के कोतवाल साहब का बेहद ही खास माना जाता है। खबर उत्तराखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है वायरल हो रहे वीडियो की के आधार पर खबर लिखी गयी है