Dehradun : देहरादून के लोगों के लिए बड़ी खबर, 1 दिन में केवल 25 लोग आ सकेंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून के लोगों के लिए बड़ी खबर, 1 दिन में केवल 25 लोग आ सकेंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून । देहरादून की आम जनता के लिए बड़ी खबर है। जी हां कोरोनावायरस महामारी के चलते यदि आपकी कोई ऐसी समस्या जिसका समाधान जिलाधिकारी के माध्यम से होना था लेकिन हो नहीं पाई, अब उसका समाधान जिलाधिकारी के माध्यम से हो सकेगी।

सुबह 11 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारित

बता दें कि देहरादून के जिलाअधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने 18 जून से जनता की समस्याओं को सुनने के लिए समय तय कर दिया है। सप्ताह में जिलाधिकारी 3 दिन जनता की समस्याएं सुनेंगे। सोमवार, गुरूवार और शनिवार के दिन जिलाधिकारी जनता की समस्याओं को जिलाधिकारी कार्यालय पर सुनेंगे। इसके लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

1 दिन में केवल 25 लोगों की ही समस्याओं को सुनेंगे

खास बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सभी लोगों को मास्क पहनने के साथ दूरी बनाने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी 1 दिन में केवल 25 लोगों की ही समस्याओं को सुनेंगे जिसके लिए 1 दिन पहले जिला अधिकारी ऑफिस के दूरभाष नंबर पर आपको सूचित करना होगा। डीएम के जनता दरबार में शामिल होने के लिए आपको फोन नंबर – 0135-2622389 पर संपर्क करना होगा।

appnu uttarakhand news

Share This Article