Highlight : सेना के जवानों ने फिर जीता लोगों का दिल, जान दांव पर लगाकर गर्भवती को बचाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सेना के जवानों ने फिर जीता लोगों का दिल, जान दांव पर लगाकर गर्भवती को बचाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsकेरल में एक गर्भवती हथिनी के मारे जाने की खबर से देश भर के लोगों में गुस्सा अभी भी जारी है। लेकिन इस बीच एक दिल जीत लेने वाली खबर सामने आई वो भी भारतीय सेना की ओर से। जी हां भारतीय सेना की सभी रिस्पेक्ट करते हैं। अपनी बहादुरी से भारतीय सेना के जवानों ने लोगों का दिल जीता और एक बार फिर से भारतीय सेना के जवानों ने लोगों का दिल जीतने का काम किया।

ताजा मामला है अरुणांचल का। जहा गश्त पर निकले भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जान दांव पर लगाकर एक गर्भवती हिरण की जान बचाई। गश्त पर निकले जवानों ने हिऱण को नदीं में बहता देखा और उसे बचाने के लिए सेना के जवान नदीं में कूद गए और हिरण को बाहर लाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना 2 जून की है। ईस्टर्नcomd ने अपने ट्विटर पेज पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि भारतीय सेना की यूनिट ने 2 जून को एक मादा बार्किंग हिरण को जाइडिंग खो नदी में डूबने से बचाया। साथ ही वन विभाग को सूचना देकर विभाग द्वारा हिरण का प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में इसे ईगल्स नेस्ट वाइल्डलाइफ अभयारण्य में छोड़ दिया गया।

Share This Article