Udham Singh Nagar : अच्छी खबर : रुद्रपुर जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अच्छी खबर : रुद्रपुर जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news
appnu uttarakhand news

रुद्रपुर : कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब उधम सिंह नगर स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। अब तक संक्रमित मरीजों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा था।

स्वास्थय महकमे को अब कोरोना संक्रमित मरीजों को जिले से बाहर इलाज कराने के लिए नहीं भेजना पड़ेगा। रुद्रपुर के जिला अस्पताल जवाहर लाल नेहरू की तीसरी मंजिल पर बनाये गए आइसुलेशन बार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज होना शुरू हो गया है। आज आये 4 मरीजों के साथ ही जिला अस्पताल में 12 कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया गया है। दरशल कुमाऊ के 6 जिलो से संक्रमित मरीजों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हो रहा था। एक सप्ताह से कुमाऊ के जिलों में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से ही उधम सिंह नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज की तैयारी कर रहा था। कल से रुद्रपुर के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 8 मरीज ओर आज आये 4 संक्रमितों का इलाज शुरू हो चूका है। और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती लोगो को रुद्रपुर के एक निजी होटल में शिफ्ट कर दिया गया है।

डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया गुरुवार से जिला अस्पताल में कोविड 19 संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। 4 नए मामले आने के बाद अब जिला अस्पताल में 12 कोरोना पोजिटिवो का इलाज चल रहा है।

Share This Article