National : VIDEO VIRAL : सेना को भी खाकी पर गर्व, अधिकारी ने किया सैल्यूट, बांटी मिठाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO VIRAL : सेना को भी खाकी पर गर्व, अधिकारी ने किया सैल्यूट, बांटी मिठाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

सोशल मीडिया पर एक सैन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी समेत होमगार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सेना का अधिकारी पुलिस और होमगार्ड की तारीफ कर सलाम करता है। कोरोना जैसे संकट काल में पुलिस और होमगार्ड दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं और अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन पर सेना को भी गर्व है।

आपको बता दें कि ये वीडियो यूपी का है, जिसकी जानकारी गुरुवार को यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी में तैनात सिपाही और होमगार्ड की तारीफ कर रहा था। श्रीवास्तव ने ट्वीट के साथ लिखा कि पुलिस के यह गौरवशाली क्षण हैं कि भारतीय सेना की ओर से पुलिस की तारीफ की जा रही है। उन्होंंने कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी।

विडियों मेंसेना के सीनियर अधिकारी, ड्यूटी में तैनात पुलिस और होमगार्ड से कहते है कि पहली बार दुनिया को पुलिस पर गर्व हुआ है। भारतीय सेना को भी पुलिस की मेहनत और समर्पण पर गर्व है।

आप देख सकते हैं क िवीडियो में सेना के अधिकारी कहते हैं कि सब लोग कोरोना के टेंशन की डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन पुलिसकर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगोंं की सुरक्षा में लगे हैं। सेना के अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के सम्मान में हमारे जवानों ने मिठाई भिजवाई है। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को मिठाई दी गई।

Share This Article