Big News : देहरादून में 20 मई से खुलेंगे पार्लर-सैलून, कर सकेंगे खाना ऑर्डर, चलेंगे सार्वजनिक वाहन...देखिए लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में 20 मई से खुलेंगे पार्लर-सैलून, कर सकेंगे खाना ऑर्डर, चलेंगे सार्वजनिक वाहन…देखिए लिस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून में 20 मई से लोगों को परिवहन समेत कई चीजों में राहत मिलेगी। जी हां 20 मई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सार्वजनिक परिवहन जैसे ऑटो, सिटी बस विक्रम, टेक्सी, बसें सब संचालित होंगे। जिससे लोगों को सफर करने में आसानी होगी। पार्लर, सैलून, स्पा समेत नाई की दुकानें भी खुलेंगी लेकिन सुबह 7 से शाम 3 बजे तक।

वहीं इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।

सैलून, स्पाॅ और ब्यूटी पार्लर में एक समय में केवल पांच लोग ही रह सकेंगे। उनमें दो स्टाफ और तीन ग्राहक शामिल हैं। एक व्यक्ति के सुविधा उपयोग के बाद सैलून-स्पा वालों को सारा उपकरण सैनिटाइज करना होगा।

रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, खाने की होम डिलीवरी कर सकेंगे।

रविवार को केवल डेयरी,फल सब्जी की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुलेंगे। बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।

भारत सरकार के उपक्रम बैंक, नगर निगम समेत अन्य कार्यालय 10 से 4 बजे तक खुले रहेंगे।ॉappnu uttarakhand news

Share This Article