देहरादून : कोरोना को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर है। जी हां उत्तराखंड में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। 96 मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 104 तक जा पहुंचा है। यानी की कल से आज तक 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। हालांकि हमने हर आंकड़ा आने पर खबर अपडेट की लेकिन आज फिर विभाग का हेल्थ बुलेटिन आया है जिसमे आंकड़ा 104 तकपहुंच गया है। 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना के मामले उधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल चमोली, पौड़ी से है। रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को 6 मामले सामने आए हैं जबकि चमोली और पौड़ी में एक-एक कोरोना का मामला बीती देर रात 11.30 बजे आया था लेकिन हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया था जिनका आंकड़ा आज मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन में जारी किया गया है आज मंगलवार को 6 मामले आए(बागेश्वर में 2,नैनीताल में 2,उधमसिंह नगर)।
सोमवार देर रात इन जिलों में आए मामले
चमोली में 1
पौड़ी में 1
मंगलवार को इन जिलों में आए मामले
बागेश्वर में 2
नैनीताल में 2
उधमसिंह नगर में 2
सोमवार शाम को आए मामले
उत्तरकाशी 2