कहते हैं प्यार में सब जायज है लेकिन ऐसा कैसा प्यार जो अपने पूरे परिवार को ही मौत के घाट उतार दे। जी हां प्रयागराज से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को पाने के लिए अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिय़ा। मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का है। जहां परिवार के चार सदस्यों की दिनदहाड़े हत्या ने सनसनी फैला दी थी।
बेटे ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भी नजारा देख हैरान रह गए थे। मौके पर चार लोगों को लहूलुहान देख पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो और हैरानी हुई। जी हां इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक व्यापारी का एकलौता बेटा आतिश केसरवानी निकला जिसने प्रेमिका के चक्कर में अपने पूरे परिवार को मौत के नींद सुला दिया।
मृतक के बेटे आतिश ने चार साल पहले की थी लव मैरिज, नहीं था कोई बच्चा
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया की व्यपारी के बेटे आतिश ने ही अपने मात- पिता, बहन और अपनी पत्नी की हत्या कराई। हत्या के लिए आतिश ने 8 लाख में सुपारी दी थी। 75000 एडवांस देकर कातिल बुलाए गए थे। बाकी के पैसे काम के बाद देना था। पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे आतिश ने 4 साल पहले अपनी मर्जी से किरण केसरवानी से लव मैरिज की थी. लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं. इस कारण दोनों के बीच में दूरियां बढ़ने लगी थीं।
शादी के बाद हुआ दूसरी लड़की से प्यार
शादी के बाद आतिश केसरवानी को दूसरी लड़की से संबंध बने। इसकी भनक जब मां-बाप बहन और पत्नी को लगी तो सभी लोगों से उसका घर में आये दिन विवाद होने लगा. वहीं इस बीच लेन-देन को लेकर भी विवाद होने लगा। पिता ने ताने मारे तो प्रेमिका से मिलने पर पत्नी और बहन रोज किचकिच करती थी। रोज-रोज की लड़ाई से वह परेशान हो गया था। इसीलिए सबको रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। उसने अपने 3 दोस्तों अनुज श्रीवास्तव उसके मामा कृष्ण श्रीवास्तव और एक अन्य दोस्त को 8 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
पुलिस की पूछताछ से टूटा आतिश, उगली सच्चाई
वहीं स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस अधिकारी समेत पुलिस फोर्स पहुंची। नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। वहीं मौके पर मौजूद आतिश से पुलिस ने पूछताछ शुरु की। बार बार पूछताछ करने पर आतिश टूट गया और उसने खुलासा कर दिया कि प्रेमिका और प्रॉपर्टी के लिए उसने परिवार को खत्म किया। आतिश ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों के नामों का खुलासा किया। पुलिस ने घर के अंदर से ही हत्या में इस्तेमाल ख़ून से सने चाकू को बरामद कर आतिश और अनुज को गिरफ्तार किया।
आतिश पुलिस को बोला-प्रेमिका का कोई रोल नहीं
पुलिस के मुताबिक आतिश अपनी प्रेमिका के साथ साथ सारी प्रॉपटी को पाने के फिराक में था और इसी कारण उसने परिवार को मौत के घाट उतरवाया। पकड़े जाने के बाद आतिश बार-बार पुलिस को यही कह रहा था कि इस पूरे प्रकरण में उसकी प्रेमिका का कोई रोल नहीं है। वह निर्दोष है।