उधमसिंह नगर : कोरोना के कहर और कोरोना की जंग में जहां एक और जगह जगह पर पुलिस पर फूल बरसाए जा रहे हैं। तो वहीं गदरपुर क्षेत्र से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गदरपुर में कोरोना योद्धाओं पर फूल के जगह गोली बरसाने का मामला सामने आया है। मामला उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के अंतर राज्य सीमा पर बने बैरियर के पास का है। पुलिस फोर्स वहां तैनात थी औऱ चेकिंग कर रही थी।
थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गदरपुर थाना क्षेत्र के कलकाती बैरियर पर दो बाइक पर 7 युवक सवार होकर आए और उत्तराखंड में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे जो कहने को तो मेडिकल इमरजेंसी बता रहे थे लेकिन सख्ती से जांच करने पर युवकों ने अचानक तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बचे हैं। जानकारी दी कि युवकों की पहचान कर ली गई है जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।