Haridwar : खबर का असर : तहसील प्रशासन ने जारी की वेबसाइट, घर बैठे बना सकेंगे पास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खबर का असर : तहसील प्रशासन ने जारी की वेबसाइट, घर बैठे बना सकेंगे पास

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

रूड़की :  लॉकडाउन के चलते अपना ई-पास बनवाने के लिए अब रूड़की वासियों को लंबी लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। जी हां एक बार फिर से खबर उत्तराखंड की खबर का असर हुआ। बता दें कि बीते दिनों लोगों को पास बनाने के लि परेशानियां झेलनी पड़ ऱही थी। लंबी-लंबी लाइन लगाने के बाद कइयों का पास नहीं बन पा रहा है था लोगों की परेशानियों को खबर उत्तराखंड ने प्रमुखता से प्रकाशित की और खबर का असर हुआ।

जी हां अब आप घर बैठे आप अपने ई-पास बनवा सकते हैं। आवागमन के लिए पास बनवाने के लिए अब तहसील में लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है क्योंकि रुड़की प्रशासन ने ऑनलाइन पास बनवाने के लिए वेबसाइट जारी की है।

आपको बता दें कि कल हमने तहसील परिसर में लॉकडाउन के चलते पास बनवाने के लिए लगी लंबी लंबी कतारों को लेकर खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिसमें सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नही रखा जा रहा था। जिसके चलते आज रूड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाइट पर आज 14 मई से आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों को ऑनलाइन पास मिल जाएगा और लम्बी लाईन में लगने से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस वेबसाइट पर पास के लिए आवेदन किया जा सकता है। साथ ही सभी दस्तावेज वेबसाइट पर ही अपलोड करने होंगे। CRCROORKI.IN (सीआरसी रुड़की डॉट इन_ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। प्रार्थना पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र व पास की वजह इसका विवरण देना होगा।

Share This Article