Highlight : टिहरी को कोरोना से बचाने की जंग, चंबा के हर वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी को कोरोना से बचाने की जंग, चंबा के हर वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब कोरोना का कहर पहाड़ में भी बरप रहा है। वहीं पहाड़ में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन एक्शन में आ गया है। जी हां टिहरी जिले के केंद्र बिंदु चंबा में नगर पालिका के द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए अब प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया है। तीसरे चरण में नगरपालिका की टीम के द्वारा नगर क्षेत्र के 9 वार्डों में सैनिटाइजर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।

नगर पालिका चंबा के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर लगातार नगर पालिका के द्वारा अभियान चलाकर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब नगर पालिका द्वारा तीसरे चरण का सैनिटाइजर का कार्य शुरू कर दिया है नगर पालिका के कर्मी पूरी तरह अपना कार्य कर रहे हैं।

Share This Article